लखनऊ। यूपी के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी युवक की मौत हो गई है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई।

यह भी पढ़ें: तेज तफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत

दरअसल, पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के छितही गांव का है। जहां के रहने वाले सुधीर मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व अपनी जमीन बेची थी। इसी गांव के रहने वाले उस्मान नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर पैसे के लेनदेन में कई दिनों से उनका विवाद चल रहा था। वहीं, दो दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर जब सुधीर मिश्रा उस्मान के घर पहुंचे तो उस्मान के परिजनों ने सुधीर मिश्रा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में सुधीर मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। इधर, सुधीर की मौत के बाद परिजनों ने गांव में जमकर बवाल किया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद परिजनों से बात कर एसपी ने हंगामे को शांत कराया। वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *