लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज एक और एक्सप्रेस-वे लोगों के लिए शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही यूपी तीन एक्सप्रेस-वे के साथ सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन जाएगा. उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से लोग उत्तर प्रदेश के एक छोर गाजीपुर से नोएडा तक सीधा एक्सप्रेस-वे से जुड़ करेंगे. इस तीनों एक्सप्रेस-वे के बाद यह सफर करीब 10 घंटे तक कम हो गया है. इतना ही नहीं अगले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार होंगे. इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी शामिल है.
341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पीएम मोदी आज जनता को सौपेंगे. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में पूरा करा देगा. इसके बाद लखनऊ से आगरा का सफर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जरिए पूरा होगा.