लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने यूपी के तीन करोड़ युवा वोटरों को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में अन्य राजनीतिक दल जिन्ना के मोह में पड़े हुए हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी युवाओं को लुभाने में जुट गई है।
आपको बता दें बीजेपी की यूथ ब्रिगेड टीम उत्तर प्रदेश में 15 दिन तक 14 महानगरों में संवाद कार्यक्रम करेगी और इसकी शुरुआत 15 नवंबर से ही कर दी गई है। इन कार्यक्रमों की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े केंद्र मेरठ से की गई है। रोचक है कि युवा वोटरों को लुभाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने अपने ऐसे युवा सांसदों और चेहरों को दी है जो किसी न किसी वजह से युवाओं के लोकप्रिय हैं।