लखनऊ। उन्नाव जिले को अवैध शराब मुक्त बनाने के लिए उन्नाव का आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उन्नाव जिलाधिकारी के निर्देशन में 6 टीमों का गठन कर 23 दिन में 824 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है जिसमें 2520 लीटर अवैध कच्ची शराब को इन छह टीमों ने जब्त किया. साथ ही अवैध शराब बनाने वाले दहन की बात की जाए तो 11590 किलो लहन नष्ट किए गए। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीमों ने 31 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही 84 मुकदमे अवैध शराब को लेकर दर्ज किए गए हैं।
बता दें अवैध शराब से होने वाली मौतों व सरकार के राजस्व में होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि उन्नाव जनपद को अवैध शराब मुक्त जनपद बनाना है। जिसको लेकर उन्नाव के आबकारी विभाग के अधिकारी दिन-रात छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।https://gknewslive.com