लखनऊ। सोमवार को सपा सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मोत्सव पर  सम्भावित प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर यह एहसास कराने की कोशिश की कि टिकट मिली तो सीट भी मिलेगी।खास यह कि जिलाध्यक्ष, एमएलसी,पूर्व सांसद अलग -अलग आयोजनों में रहकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

आपको बता दें सपा को फर्स से अर्स तक ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का जन्म प्रतिवर्ष मनाया जाता है चुनावी वर्ष में जन्मोत्सव के बहाने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन हुआ।पुरवा में भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए उत्तम चन्द्र राकेश लोधी द्वारा आयोजित जन्मोत्सव आयोजन में एमएलसी सुनील सिंह यादव व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव बतौर अतिथि शामिल हुए इससे पूर्व उत्तम चन्द्र ने सैकड़ो की तादात दो पहिया व चौपहिया  वाहनों के साथ मौरावां से पुरवा तक जुलूश निकाल शक्ति प्रदर्शन किया।उत्तम के समर्थन में आये जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे प्रत्याशी बनायेगा उसे हम जितवाकर भेजेंगे।

सम्भावित प्रत्याशियों की पंक्ति में चार बार के विधायक उदयराज यादव ने अपने समर्थकों के साथ हिलौली में पार्टी मुखिया का जन्मदिन मनाया समर्थकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि चार साल में लोगों को ठगा गया है विकास के झूठे दावे कर गुमराह किया गया है अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर सत्तादल को मुंहतोड़ जबाब दें।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख शिवबहादुर पटेल,असोहा प्रमुख वितेन्द्र यादव,सर्वेश सोनकर,सुनील रावत,हरिकेश यादव सहित क्षेत्र भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्षेत्र भर में अलग अलग स्थानों पर सम्पन्न जन्मोत्सव आयोजनों  सिलसिला दिन भर चलता रहा भवानीगंज में उ0प्र0राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष सी एल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्सोल्लास से मनाया अपने सम्बोधन में सी एल ने कहा कि कृषि कानून वापस लेकर भाजपा ने जग हंसाई की पात्र हो गयी चार साल में प्रदेश की दुर्गति हो गई सी एल ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।जन्मोत्सव के दौरान पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव,रमाकांत यादव,ललित त्रिपाठी,अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।इसी प्रकार असोहा में ब्लाक प्रमुख वितेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ पर्टी सुप्रीमो का जन्म दिन मनाया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *