लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ लौटते ही आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की गहन समीक्षा की। साथ ही, कमियों को जल्दी दूर करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चलाए जा रहे वोटर लिस्ट की तैयारी तथा जिनके वोट नहीं बने हैं उस पर भी समीक्षा की। मायावती ने इस काम में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने आदि के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।
2. तदुपरान्त बीएसपी द्वारा खासकर आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर चलाई जा रही कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की आज मेरे द्वारा गहन समीक्षा की गई तथा कमियों को जल्दी दूर करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
— Mayawati (@Mayawati) November 18, 2021
मायावती ने किए तीन ट्वीट बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को दो तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ”अपनी पूज्य माताजी का नई दिल्ली में अन्तिम संस्कार करने आदि के बाद कल देर रात लखनऊ वापस लौटने पर आज ही यूपी की माननीया राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए यहाँ मेरे आवास आगमन पर उनका स्वागत एवं धन्यवाद अदा किया। तदुपरान्त बीएसपी द्वारा खासकर आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर चलाई जा रही कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की आज मेरे द्वारा गहन समीक्षा की गई तथा कमियों को जल्दी दूर करने हेतु भी निर्देशित किया गया।”