लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.’
यह भी पढ़ें: लखनऊ लौटते ही मायावती ने पश्चिमी यूपी के 4 मंडलों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश
आपको बता दें सरकार को उन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने में एक साल से अधिक समय लगा, जिन्होंने बड़े पैमाने पर विरोध को भड़काया। 9 अगस्त, 2020 को पंजाब में शुरू हुआ और हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैल गया। महीनों में दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों, पुलिस के साथ हिंसक आमने-सामने हुए। कभी-कभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर से असंतोष और विपक्ष द्वारा समय-समय पर विरोध और सरकार को एक महत्वपूर्ण निर्णय से पीछे हटने के लिए किसानों की मौत के रूप में चिह्नित किया गया था।