लखनऊ। मथुरा जिले के सदर बाजार थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें सीआरपीएफ जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मृतक जवान के शव की पहचान दुष्यंत मोहन गौतम निवासी सुरीर जनपद मथुरा के रहने वाले के तौर पर की है पुलिस शव मिलने के बाद मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: रिसर्च: अपनी क्षमताओं पर संदेह करना भी हो सकता है बेहतर प्रदर्शन के लिए फायदेमंद
दरअसल, घटना सदर बाजार थाना इलाके के डेयरी फॉर्म हाउस की है जहां सीआरपीएफ जवान का शव मिला। बता दें मृतक दुष्यंत एएसआई रेडियो ऑपरेटर के पद पर पिछले ढाई साल से तैनात था। डेंगू से पीड़ित होने की वजह से उसने विभाग में छुट्टी के लिए आवेदन भी अपने उच्च अधिकारियों को दिया था। गुरुवार की दोपहर के बाद दुष्यंत डेयरी फॉर्म हाउस में निजी काम से गया था, तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक दुष्यंत के परिजनों ने बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से मथुरा में कार्यरत है। इससे पहले वह छत्तीसगढ़ और श्रीनगर में भी तैनात रह चुका था। पिछले कई दिनों से डेंगू बीमारी की चपेट में होने की वजह से उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली थी और वह लगातार ड्यूटी कर रहा था। इस बारे में एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि डेयरी फॉर्म के पास से सीआरपीएफ जवान का शव बरामद होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि आखिर दुष्यंत गौतम की मौत कैसे हुई थी।https://gknewslive.com