लखनऊ। गोंडा के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर के मंगरुपुर निवासी एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक घर से मेला देखने के लिए निकला था। इसी बीच उसकी एक शख्स से कहासुनी हो गई और इसी कहासुनी में आरोपी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इधर, मृतक युवक के परिजनों ने मौजूदा प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने कहा कि मौजूदा प्रधान ने चुनावी रंजिश में युवक की हत्या कराई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल, जिले के बेलसर के मजरे मंगरुपुर के रहने वाले मृतक रोहित पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय गुरुवार को अपनी बाइक से मेला देखने के लिए निकला था। जब देर शाम वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। युवक के नहीं मिलने पर इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने रोहित के शव को क्षेत्र के गठिया बाग में बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, उसकी गोली मारकर हत्या की थी। परिजनों के मुताबिक चुनावों में मौजूदा ग्राम प्रधान का विरोध किया था, इस लिए प्रधान के इशारे पर रोहित की हत्या की गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उक्त मामले में सीओ संसार सिंह राठी ने बताया कि युवक घर से मेला देखने के लिए निकला था। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव शुक्रवार को पुलिस ने गठिया बाग से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फिलहाल तक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।https://gknewslive.com