लखनऊ: बीते कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट में खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजभवन में रविवार शाम 4 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है. चर्चा है कि अशोक गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं और रविवार को नए मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट समर्थकों को शामिल किया जाएगा. इससे पहले अशोक गहलोत कैबिनेट के तीन वरिष्ठ मंत्री, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्रदेश में पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, बंद होंगी ऑनलाइन क्लासेज

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनके जयपुर लौटने के बाद शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों पर बात की. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं है और यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेषाधिकार है कि वह कैसे मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करते हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *