लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बांसी मार्ग पर बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच प्राइवेट बस और सिलेंडर लदे ट्रक की बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर व बस के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। और बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद करीब दो घंटे बस्ती-बांसी मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर आवागमन बहाल कराया है।
बता दें सिद्धार्थनगर जिले के घोसियारी बाजार से 10 सवारियों को लेकर प्राइवेट बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। लेकिन बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केउवा जप्ती गांव के पास बस्ती-बांसी रोड पर सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मदद पहुंचाना शुरू किया। लेकिन ट्रक का ड्राइवर हरिओम (28 साल) और बस के क्लीनर गोविंद यादव (30 साल) की मौके पर मौत हो गई। हरिओम लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का रहने वाला था। जबकि गोविंद बभनान का रहने वाला था।
हादसे में घायल हुए ये लोग
हादसे में घायल वाल्टर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी धर्मेंद्र (18 साल), दसिया गांव निवासी शकुंतला (45 साल), सोनहा थाना क्षेत्र के पड़रिया दत्तू गांव निवासी अजय (32 साल), सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के कपियवा गांव निवासी जितेंद्र (33 साल), रेउवा गांव निवासी अंकित मिश्रा (26 साल), कपियवा गांव निवासी राम बृक्ष (35) को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अजय को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।https://gknewslive.com