लखनऊ। फिरोजाबाद जिले के रामगढ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात रास्ता भटककर गांव पहुंचे युवक को चोर समझ कर कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले पर कार्यवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, घटना रामगढ थाना क्षेत्र के चनौरा गांव की है जहां 27 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में शव बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने द्वारा जांच-पड़ताल में सामने आया कि मृत युवक रास्ता भटक गया था। जिसके चले वो चनौरा गांव में पहुँच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक, युवक चोर था। वह चोरी की वारदात को अंजाम देने एक घर में घुसा था। लिहाजा ग्रामीणों ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त रामरूप के रूप में हुई। मृतक के भाई मुन्नेश ने पुलिस को बताया कि उनका भाई चोर नहीं है बल्कि रास्ता भटकने के बाद इस गांव में आ गया था। उसे चोर समझकर गांव वालों ने मार दिया। मुन्नेश ने चनौरा गांव रामपाल को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना रामगढ़ में एफआईआर दर्ज करायी। रामगढ़ थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार को मुख्य आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।https://gknewslive.com