लखनऊ। आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में सोमवार की रात कुत्ते को लेकर दलित महिला प्रधान के परिवार के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित ग्रामप्रधान ने सपा कार्यकर्ता समेत 10 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता के घर के सामने कुत्ते को शौच कराने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इसमें प्रधान सहित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रधान सहित 10 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के किंदरपुरा गांव की है। जहां सोमवार रात बाह की ग्राम पंचायत इटायली (गांव किंदरपुरा) की ग्राम प्रधान अनीता देवी के घर के सामने पड़ोसी रामप्रताप अपने कुत्ते को शौच कराने लगा। इसका प्रधान की बेटी ने विरोध किया तो उनके बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। प्रधानपति हीरालाल का आरोप है कि दबंग रामप्रताप ने अपने परिजनों सहित गांव के पूर्व प्रधान योगेश यादव को कई दबंगों के साथ लाठी-डंडों सहित मौके पर बुला लिया.आरोप लगाया कि करीब एक दर्जन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए प्रधान अनीता देवी व पति हीरालाल, बेटी प्रियंका, बेटा गुड्डू व भतीजे रामनरेश के साथ घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनसे बुरी तरह मारपीट की। इसमें प्रधान सहित परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए। इसके बाद दलित महिला प्रधान के पति हीरालाल की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विनय यादव, पूर्व प्रधान योगश यादव, रामप्रताप, रंजीत, प्रदीप, जुगलकिशोर, ऊषा, राजेश, अखिलेश, राधामोहन पर 10 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ थाना पिनाहट में एससीसटी एक्ट के तहत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।https://gknewslive.com