लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश के संगठन ने 7 सीट समाजवादी पार्टी से मांगी, बता दें समाजवादी पार्टी छोटे दलों से गठबंधन कर रही है उसी के तहत राष्ट्रीय जनता दल ने समाजवादी पार्टी से 7 सीटें मांगी है | सूत्रों के अनुसार इस सूची में राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का नाम प्रमुख रूप से है इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम इंजीनियर ममता मेहरोत्रा का है जो वर्तमान समय में राजद की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. सूत्र बताते हैं उन्होंने कैंट विधानसभा लखनऊ से दावेदारी ठोकी है इंजीनियर ममता मेहरोत्रा लखनऊ के एक प्रतिष्ठित चिकित्सा घराने की बहू हैं. और वह खुद कंप्यूटर इंजीनियर हैं, इनका परिवार चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है खुद वह अपना एक बड़ा डायग्नोस्टिक सेंटर चलाती है और सामाजिक कार्यों में जुड़ी रहती है और उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है राजद की सूची में उनका नाम आना चौंकाने वाला है।

सूत्र बताते हैं वह बिहार प्रदेश की रहने वाली हैं इसलिए उनके टिकट की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है अगर ऐसा होता है तो कैंट विधानसभा जो ब्राह्मण बाहुल्य है और वह खुद ब्राह्मण परिवार से हैं इस कारण भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. 7 सीटों में राजद को तीन से चार सीटें सपा से मिल सकती है बाकी सब कुछ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निर्भर होगा। इस इस तालमेल के संदर्भ में राजद के प्रदेश प्रवक्ता व महासचिव विद्युत सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की हमने 7 सीटें समाजवादी पार्टी से मांगी है यह हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू यादव जी और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव जी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से बात करके तय करेंगे कि हमें कितनी सीटों पर लड़ना है बाकी हमारे समाजवादी पार्टी से वैचारिक और सैद्धांतिक गठबंधन हमेशा रहा है और रहेगा| |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *