लखनऊ: यूपी टीईटी परीक्षा के पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया है। दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रदेश के अलग अलग इलाकों से 23 लोगों की गिरफ्तारी की है। इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी मिली है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी का कहना है कि एक महीने के भीतर परीक्षार्थियों से बिना कोई शुल्क लिए पुन: परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ को मामले की जांच सौंपी गई है।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटो कॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं। परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। बच्चे एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं, उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *