गाजियाबाद: सपा छात्रसभा की ज़िलाअध्यक्ष मनीषा त्यागी ने कहा कि बाकी चीजों में तों माफिया गिरी हो रही है, कम से कम बच्चों के साथ, उनके भविष्य के साथ, छात्रों के साथ में और नौकरियों में जिनको काम मिलना है, जिनको प्रतियोगी परीक्षा के जरिए काम मिलना है, ऐसे बच्चों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।यू पी टेट पेपर का आउट होना, यह पूरी सरकार के लिए एक शर्मनाक स्थिति है।
इस मामलें में कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और सभी परीक्षाएं निष्पक्ष हो और सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम निष्पक्ष हो, इस बात के लिए सरकार को निर्णय करना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में उत्तरप्रदेश का नौजवान इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।