लखनऊ। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार जैसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें झांसी जिले में सोमवार को रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल रंगेहाथों पकड़ा गया। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार किया है। पीड़ित द्वारा एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी लेखपाल ने दाखिल खारिज करने के लिए एक पुलिसकर्मी से 6,000 रुपये की मांग की थी।सूचना के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया। जिसके बाद आरोपी लेखपाल को रंगे हाथों 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

यह भी पढ़े: अदिति सिंह की छोटी बहन देवांशी ने अख‍िलेश दास के बेटे व‍िराज संग लखनऊ में ल‍िए फेरे

दरअसल, रवि साईं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविदास समाज मंदिर के पास रहते हैं। रवि साईं जीआरपी में सिपाही के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह बांदा जिले में ड्यूटी कर रहे हैं। रवि साईं ने टाकोरी मोजे में वसीम चौहान से 232 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए रवि साईं 26 नवंबर को तहसील में गए। तब मौजे के लेखपाल बद्री प्रसाद दीक्षित ने दाखिल खारिज करने के लिए 6,000 रुपये की रिश्वत मांगी। रवि साईं ने 27 नवंबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई में इसकी शिकायत की थी। प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लेखपाल बद्री प्रसाद दीक्षित के खिलाफ सिपरी बाजार थाना में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।मंगलवार को आरोपी लेखपाल को लखनऊ कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी लेखपाल से पूछताछ की जा रही है, कि रिश्वत लेने में और कौन-कौन शामिल है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *