लखनऊ। यूपी के झांसी जिले में तैनात डीआइजी होमगार्ड संजीव शुक्‍ला को निलंबित करने पर अब उनके समर्थन में आवाज उठने लगी है। पूर्व रिटायर्ड आइपीएस अमिताभ ठाकुर व एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ठाकुन ने इस निंबलन को गलत ठहराते हुए उन्‍हें तत्‍काल बहाल करने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने कहा कि, डीआइजी होमगार्ड संजीव शुक्ला द्वारा अपने विभाग में हुए ट्रांसफर में गड़बड़ियों एवं भ्रष्टाचार के संबंध में आवाज उठाने पर उन्हें निलंबित किया जाना पूरी तरह गलत है।

DIG को तत्‍काल बहाल करने की मांग
उन्होंने कहा कि, किसी भी प्रकार के प्रशासनिक भ्रष्टाचार को सामने लाना और उसके संबंध में आपत्ति करना किसी भी सेवा नियमावली में निषिद्ध नहीं है और न ही यह किसी प्रकार का कदाचार है। उन्होंने कहा कि, ऐसा मात्र अन्य सरकारी कर्मियों में भय पैदा करने और सरकारी कर्मियों को सच बोलने से रोकने के लिए किया गया है। अमिताभ और डॉ. नूतन ने संजीव शुक्ला को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम की ‘शिकार’ हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती, ऑफिशियल वेबसाइट हुई ‘Hack’

बता दें कि, यूपी होमगार्ड विभाग के ऑफिसर्स एसोसिएशन का सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप पर कमांडेंट और सीनियर स्टाफ ऑफिसर (SSO) के तबादलों को लेकर सवाल उठाने पर DIG (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया। शनिवार देर रात इसका आदेश जारी हुआ। बता दें कि, संजीव अभी झांसी में तैनात थे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *