लखनऊ: राम नगरी अयोध्या में रिसर्च के लिए 21 एकड़ में रामायण विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, जिसके लिए महर्षि विद्यापीठ ट्रस्ट की ओर से रूपरेखा तय कर ली गई है. इतना ही नहीं, इसके लिए ट्रस्ट की ओर से तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं. इसी क्रम में यहां हवन पूजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचकर हवन में आहूति देकर इसका शिलान्यास करेंगे.
इन विषयों को दी जाएगी प्रमुखता
बताया जा रहा है कि 21 एकड़ में बनने वाले रामायण विश्वविद्यालय में कुछ निर्धारित विभाग ही खोले जाएंगे, जिनमें रामायण की रिसर्च के बारे में पढ़ाए जाने पर जोर दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस यूनिवर्सिटी में संस्कृत और हिंदी भाषा को प्रमुख स्थान दिया जाएगा.