लखनऊ: कांग्रेस ने टिकट की दावेदारी करने वाले लोगों के सामने एक शर्त रखी है. पार्टी के टिकट पर चुनाव (UP Assembly Election) लड़ने के लिए दावेदारों को 10 हजार लोगों को सदस्यता दिलानी होगी. अब चुनाव से तुरंत पहले सदस्य बनाने के टारगेट ने दावेदारों को मुश्किल में डाल दिया है. दावेदारों से सदस्यों को पांच रुपए शुल्क भी लेना होगा. जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 68 लोगों ने दावेदारी की है. एक दो दावेदारों को छोड़कर बाकी सभी के लिए सदस्यता अभियान बड़ी परीक्षा है.
यह भी पढ़ें: विश्व एचआईवी दिवस 2021: आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस?
कांग्रेस के दावेदारों को पार्टी फंड में 11 हजार रुपए जमा कराना पड़ा था. इसके बाद सोमवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब 350 दावेदारों का एनेक्सी भवन में लंबा साक्षात्कार हुआ. अब दावेदारों की नई परीक्षा सदस्यता अभियान को लेकर है. 26 नवंबर को लखनऊ में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा शुरु किए गए अभियान के बाद दावेदारों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का टॉरगेट दिया गया है. यानी जो सदस्य नहीं बना पाएंगे उनकी दावेदारी पर संकट खड़ा होना तय है.