लखनऊ। गाजियाबाद किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत ने नया नारा दिया है। ‘एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं यही’. यह नारा गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत और तमाम किसान नेता लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक एमएसपी पर गारंटी के रूप में कानून नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि चार तारीख की संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर भी तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: benefits of guava:इन बीमारियों में बेहद लाभकारी है अमरुद, जनिए 5 जबरदस्त लाभ
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास किसानों की मौत के सही आंकड़े नहीं है। सरकार झूठ बोल रही है। हमने इसके लिए नई रणनीति तैयार की है। अब किसी भी किसान की मृत्यु होगी तो उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर बॉर्डर पर किया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सर्दी की तैयारी में जुट गए हैं। बकायदा टेंट और कंबल मंगवाए जा रहे हैं। इससे आंदोलन को नई धार दी जा सके। चार दिसंबर को बनी रणनीति के बाद आंदोलन की गति निर्धारित होगी।https://gknewslive.com