लखनऊ: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। योगी सरकार ने जांच को तेज करने के साथ मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। अब यूपी आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। कोविड पॉजिटिव यात्री को आइसोलेट किया जाएगा। हर जिले के रेलवे और बस स्टेशन में कोविड सैंपलिंग के लिए एक मेडिकल टीम होगी।
यह भी पढ़ें: मायावती ने केशव प्रसाद के मथुरा वाले ट्वीट को बताया BJP का आखिरी हथकंडा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे व बस स्टैंड पर भी अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाए। बिना जांच के कोई भी यात्री दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में न आ सके। 24 देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का प्रभाव देखा गया है। प्रदेश सरकार ने इसके खतरे को देखते हुए उड़ानों को बंद कर दिया गया है। अब 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा।