लखनऊ। घाटमपुर कोतवाली के कल्याणपुर गांव में दो दिन पहले दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का तालाब में शव उतराता मिला। शव मिलने से ग्रामीणों व परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया, तो भीड़ ने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव करने पर पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामले को शांत कराकर कार्यवाई शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, कल्याणपुर गांव निवासी सुरेंद्र दो दिन पहले गांव के ही दोस्त चेतन के साथ फंसे हुए ट्रैक्टर को निकलवाने के लिए निकला था। तबसे वह घर नहीं लौटा। लेकिन रविवार को सुरेंद्र का शव गांव के तालाब में मिला। इसकी जानकारी लगते ही परिजन पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मोहित पाल और चेतन उसे ले गए थे। उन्हीं ने हत्या की है। परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपी चेतन को गांव से ढूंढ़ निकाला। जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने चेतन को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने के दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी आउटर अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को थाने भेज दिया गया है। उन्होंने पुलिस से धक्का-मुक्की के सवाल पर कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। https://gknewslive.com