लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हरिशंकर तिवारी के परिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बड़ा झटका दिया है। मायावती ने हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे विनय शंकर तिवारी और पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही, हरिशंकर तिवारी के भांजे गणेश शंकर पांडेय को भी पार्टी से निकाल दिया है। तीनों को अनुशासनहीता के चलते पार्टी से निकाला गया है।
आपको बता दें, पंडित हरिशंकर तिवारी पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर गोरखपुर की राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाते है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की थी मुलाकात भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी दो बार संतकबीर नगर से सांसद रहे हैं। तो वहीं, विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से बीएसपी विधायक हैं। गणेश शंकर पांडेय, हरिशंकर तिवारी के भांजे हैं और बीएसपी सरकार में विधान परिषद के सभापति रहे हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले तिवारी के छोटे बेटे और चिल्लूपार विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई ती कि हरिशंकर तिवारी का पूरा कुनबा बीएसपी का दामन छोड़कर सपा में जा सकता है।