लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई जगह सोमवार को बीकेटी से बीजेपी विधायक के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। दोपहर होते होते इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पोस्टर चिपकाने के आरोप में कुछ कांग्रेस नेताओं समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर छपवाए और अपने समर्थकों से बीकेटी के सार्वजनिक स्थानों पर रात में चस्पा करवा दिए। इन पोस्टरों पर विधायक के लापता, छूमंतर व गूलर के फूल होने का जिक्र किया गया था। इसपर बीबीपुर इटौंजा निवासी दिनेश कुमार लोधी ने बीकेटी थाने पर तहरीर दी जिसपर एफआईआर दर्ज हो गई। यह लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं जो ठीक नहीं है। जब वह कोरोना जैसी स्थिति में क्षेत्र से नहीं भागे तो अब क्यों भागेंगे।
इन लोगों के खिलाफ एफआईआर
बीकेटी के अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रेम सिंह यादव ने बताया कि दिनेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी दिनेश कुमार लोधी की तहरीर पर ललन कुमार, रवि सिंह, पिंटू यादव समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।