लखनऊ। पानीपत के ड़हार गांव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां 110 की स्पीड से चल रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। इस भीषड़ हादसे में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
हादसे में घायलों के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज के बस चालक की लापरवाही से ये सड़क हादसा हुआ। ज्यादा स्पीड होने के चलते बस चालक ने डंपर को पीछे से टक्कर मारी। घायलों ने हरियाणा रोडवेज के बस चालक की लापरवाही बताई है। घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, कुछ घायलों का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डंपर चालक नरेश पानीपत के मांडी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाचं कर रही है। https://gknewslive.com