लखनऊ। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दिल को भावुक कर देने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें जिस भाई ने अपनी शादी में महज एक रूपए लेकर शादी करके इंसानियत की एक मिसाल कायम की। वहीं उसकी ही बहन की शादी में क्रेटा कार न देने पर बारात नहीं आई। जिसके बाद लड़की ने दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार करवा दिया। लड़की द्वारा उठाए गए इस कदम की हर जगह तारीफ हो रही है। जिस लड़की से दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी गई थी। उसके भाई की शादी में परिजनों द्वारा सिर्फ एक रुपया दहेज में लिया गया था।
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री
बता दें 28 नवंबर को रिंकू के भाई धीरज की शादी थी, जिसमें किसी प्रकार का कोई दान दहेज नहीं लिया गया। मात्र 1 रुपया और नारियल ही लिया गया हैं।वहीं, शादी में सिर्फ रस्म के तौर पर एक बेड और एक छोटी संदूक ही ली गई, जिसके लिए लड़की पक्ष ने काफी सिफारिश की थी। वहीं रिंकू की शादी धनोंदा के सोनू के साथ 22 नवंबर को तय हुई थी। लेकिन दहेज में 14 लाख की कार न मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। इसे लेकर 23 नवंबर को पंचायत हुई। सर्वसम्मति से वर पक्ष के खिलाफ दहेज को लेकर शिकायत दी गई। सोनू, उसके पिता व मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद युवती ने दूल्हे को गिरफ्तार करवा दिया। रिंकू का कहना है कि यह रिश्ता ठुकराने से हमें किसी प्रकार का कोई अफसोस नहीं है। यह तो भगवान की कृपा से बहुत अच्छा हुआ है। अगर शादी के बाद उनकी दहेज की डिमांड बढ़ती तो मुझे और मेरे परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। https://gknewslive.com