लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर 9,600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर की उर्वरक फैक्ट्री है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के गोरखपुर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वी यूपी के सपनों को पूरा करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए।
और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2021
इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर का उर्वरक कारखाना 10 जून 1990 में बंद हो गया था और 1990 से लेकर 2014 तक यानी 24 वर्षों तक किसी ने इसकी सूद लेने का काम नहीं किया। लेकिन 2016 में PM ने गोरखपुर में इसका शिलान्यास किया और पहले स्थापित कारखाने की तुलना में ये 4 गुना बड़ा है।