लखनऊ। अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दो बेटी पैदा करने की सजा मिली। बेटी होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को डंडा मारकर आंख फोड़ दी और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया।
दरअसल, घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के चैडौली गांव की है। जहां तिरनपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने अपनी पुत्री पिंकी की शादी दिनांक 23 जुलाई 2018 को अनिल के साथ हिंदू रीति- रिवाज से की थी। जिसके बाद पीड़िता पिंकी ने दो बेटियों को जन्म दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके लगातार दो बेटी पैदा होने के बाद से ही उसका पति अनिल नाराज रहता था और जब से ही उसके साथ दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए आए दिन मारपीट की वारदात को अंजाम देता था। बीते शुक्रवार शाम के समय वो घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान उसका पति अनिल शराब पीकर आया और लात -घूसों से मारपीट करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो पति अनिल ने उसकी आंख पर डंडा मार दिया। जिसकी वजह से उसके सिर और आंख पर गंभीर चोट आई है और अब एक आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को न्याय का आश्वाशन दिया है।https://gknewslive.com