UP: अलीगढ़ जिले में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी के होने वाले दामाद राहुल से प्रेम कर लिया और अब उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। कई दिनों की काउंसिलिंग के बाद भी महिला का फैसला नहीं बदला, और उसे राहुल के साथ भेज दिया गया।
मीडिया से बातचीत में महिला नाराज हो गई और पत्रकार का मोबाइल तोड़ने की धमकी तक दे डाली। उसने साफ कहा कि वह इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहती और वीडियो न बनाने की गुजारिश की। राहुल ने भी स्पष्ट किया कि वह महिला को अपनी पत्नी के रूप में अपने साथ ले जा रहा है, और दोनों के बीच सब कुछ तय हो चुका है। हालांकि उसके पिता ने उसे घर में न रखने की बात कही है।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी राहुल को पसंद नहीं करती थी और उसे पागल कहकर किनारा कर लिया। ऐसे में वह खुद राहुल से बातचीत करने लगी और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। महिला का कहना है कि वह बिना कोई पैसा या गहना लिए घर से गई है। परिवार के सभी समझाने के बाद भी महिला अपने फैसले पर अडिग रही। यहां तक कि उसका छोटा बेटा भी मां से लिपटकर रोया, लेकिन महिला नहीं मानी। बेटी ने भी साफ कहा कि वह अब अपनी मां से कोई रिश्ता नहीं रखेगी और उसे मृत मान चुकी है।