लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अपराधों को रोकने के लिए भले ही कानून व्यवस्था पर जोर डालती है। लेकिन दबंग कानून व्यवस्था को ठिंगा दिखा कर अपने मनसूबों को कामयाब करने से नहीं चूंकते। बता दें राजधानी लखनऊ में मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख और मुफ़्तार गैंग से संबंधित अजीत सिंह की हत्या को अभी चौबीस घंटे भी नही बीते थे। कि रायबरेली जिले में आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने शहर के बीचोबीच चौराहे पर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बेखौफ दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया घटना स्थल मौजूद लोगों की दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारी ने घटना स्थल का मुआयना किया और पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गए हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि फुरकान नाम के युवक द्वारा आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। और पुलिस की कई टीमें गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राशिफल: धनु राशि वालों को नई नौकरी में सफलता का योग, जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी

बता दें घटना रायबरेली जिले के गुलाब रोड की है। यहाँ उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अपने घर के बाहर अलाव जलाकर हाथ सेक रहे मोहम्मद युशा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। और बेखौफ दबंग मौके से फरार हो गए,  वहीं हत्या की सूरत से शहर में हड़कंप मच गया। साथ ही भारी संख्या में पुलिस प्रशासन व लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।  हत्या की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी जब मृतक के परिजनों को दी गई तो घर व पास पड़ोस में कोहराम मच गया।

मृतक के भाई मोहम्मद राफे ने बताया कि उसका छोटा भाई अम्मी अब्बू की फातिहा पढ़ने के लिए कब्रस्तान गया था। तभी वहां फुरकान अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और छोटे भाई से बहस करने लगा और शाम को मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
राफे ने यह भी बताया कि सभी दबंगों ने किसी हाफिज जी के संरक्षण में इस घटना को अंजाम दिया है, इससे पहले भी उक्त हाफिज जी के द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व कई थानों की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। इसके साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की गई हैhttps://gknewslive.com

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *