लखनऊ। शाकाहार, सदाचार और नशामुक्त समाज के निर्माण का सन्देश देने वाले उज्जैन के पूज्य संत बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 10 दिसम्बर नंद पैलेस देवरिया ( उत्तर प्रदेश) में सत्संग में बताया कि आप प्रेमियों! भाषा, प्रांत, जिला, एरिया, जाति आदि के लिए लड़ना मत। आप सभी लोग सबके अंदर मानवता, खुदापरस्ती, ईश्वरवादिता लाने तथा लोगों को शाकाहारी, नशामुक्त बनाने में लग जाओ। आगे आने वाली तकलीफों जैसे भूकंप ,बाढ़ ,सूखा, बीमारी, आगजनी ,मारकाट से बचने के लिए अपने तन मन धन को इस परमार्थ के काम में लगाओ। 24 घंटे में से 22 घंटा अपने शरीर एवं परिवार समाज के लिए कार्य करो तथा 2 घंटा अपनी जीवात्मा के कल्याण के लिए संतो के द्वारा बताए गए रास्ते की कमाई करो। अगर लोगों ने शराब और मांसाहार को नहीं छोड़ा तो आगे आने वाले समय में ऐसी भयानक बीमारियां आयंगी कि इलाज कराने का समय भी नहीं मिलेगा।

सत्संग सुनाते हुए गुरु महाराज जी ने बताया कि आगे का समय बहुत खराब आ रहा है। अभी तक खराब समय आपने नहीं देखा है। आगे आएगा। जो भी आप देख चुके हो, बीमारियां, तकलीफ, लोगों को तड़पते हुए दुनिया संसार से जाना, वह सब आगे आने वाली तकलीफों के पीछे हो जाएगा। लेकिन बचेगा साध जन कोई जो सत से लौ लगाएगा। अगर आप आध्यात्मिक रहोगे, भजनानंदी रहोगे, लोगों को बताते-समझाते रहोगे, परमार्थ के रास्ते पर चलाते रहोगे तो बचत हो जाएगी।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *