लखनऊ: सूबे की योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है। प्रदेश की सरकार ने गुरुवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।  यूपी में लंबे समय से एक ही जिले में जमे कई अफसरों का ट्रांसफर #Transfer कर दिया गया है।

इनमें प्रमोशन के बाद लम्बे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 6 आईपीएस (6 IPS) अफ़सरों को पोस्टिंग मिल गई है। इन अफसरों में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, बृजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 31 पीपीएस अफसरों (31 PPS) का भी तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर डीजीपी नाराज, अफसरों को लगाई फटकार

रिपोर्ट के अनुसार संजय कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, वाराणसी बनाया गया है, वहीं बृजेश कुमार सिंह एसपी रेलवे, गोरखपुर पद पर भेजे गए हैं। इसी तरह कमलेश कुमार दीक्षित एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर, प्रकाश स्वरूप पांडेय एसपी/एडिशनल कमिश्नर, वाणिज्य कर लखनऊ, उदय शंकर सिंह सेनानायक, 42वीं वाहिनी, प्रयागराज और सुरेंद्र बहादुर, एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *