लखनऊ: प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री हितेश चंद्र अवस्थी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों को तलब कर विभूतिखंड क्षेत्र में बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट ने कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालो पर और राजधानी में हो रहीं दुस्साहसिक घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। बता दें राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए तो पुलिस के मुखिया का पारा हाई हो गया, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने गुरुवार सुबह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों को तलब कर लिया और राजधानी में हो रहीं दुस्साहसिक घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए, गश्त से लेकर बदमाशों की निगरानी तक में लापरवाही को लेकर अफसरों को फटकार भी लगाई, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को विधिक कर्तव्यों के निर्वाहन में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली, मौत
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आजमगढ़ के पूर्व विधायक की हत्या के गवाह को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारे जाने की घटना के अलावा विभूतिखंड क्षेत्र में ही इंजीनियर की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई, डकैती की वारदात में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की, इसके अलावा लखनऊ में बीते दिनों हुई अन्य दुस्साहसिक घटनाओं की भी समीक्षा की, पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए डीजीपी ने इन घटनाओं का जल्द राजफाश किए जाने का निर्देश दिया है।