लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 96 युगल विवाह बंधन में बंध गये। नव दम्पतियों को आशीष देने हेतु जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक विधायक सहित सभी ब्लाक प्रमुख विवाह मंडप में मौजूद रहे। राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सामूहिक विवाह योजना है इसके तहत नव वर वधू को 35 हजार रुपये नगद व दस हजार की विवाह सामग्री व छः हजार भोजन आदि पर व्यय किये जाते हैं। बतौर प्रोत्साहन 51 हजार की धनराशि व्यय होती है। राज्य सरकार की यह योजना लोगों लोकप्रिय हो रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, विधायक अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित, सतीश चौधरी, नीरज गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी के एन पाठक, खण्ड विकास अधिकारी डा0सन्तोष कुमार आदि ने नव दम्पतियों को आशीष देते हुए उनके जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर विधायक अनिल सिंह ने कहा कि गरीबो, कमजोरों को समर्पित योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर कदम बढ़ा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पुरवा, असोहा, हिलौली बिछिया से आये 96 दम्पतियों ने एक साथ अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे को वरण किया। नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान ने इस अवसर पर नवविवाहिताओं को एक एक साड़ी भेंट की संस्था के अध्यक्ष एवं एडीओ आईएसबी पीएल पाल ने विवाह समारोह का संचालन किया एवं आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। सामूहिक विवाह समारोह में जय मूर्ति शर्मा, डा0गोवर्धन पटेल, कपिल त्रिपाठी, डा0 रजनीश वर्मा, अमित प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण राजेन्द्र अवस्थी, अनिल पटेल, राजेन्द्र कुमार, विजय रावत, अशोक भारती, विमल गौतम, राम जी शुक्ला, अमित त्रिवेदी, सज्जन लोधी, मण्डल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। https://gknewslive.com