लखनऊ। पुरवा विकासखंड के ग्राम सभा भदिनांग में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की भारी लापरवाही उस वक्त दिखी जब गौशाला में तमाम गोवंशो के अस्थि पंजर बिखरे हुए मिले साथ ही तमाम गौवंश चारे के अभाव में भूखे प्यासे नजर आए हैं।
पुरवा विकासखंड के ग्राम भदिनांग निवासी विनय मिश्रा, रामू प्रजापति आदि तमाम लोगों ने बताया ग्राम प्रधान और सचिव की खाऊं कमाऊ नीति के चलते वहां बनी गौशाला कूड़े का ढेर मात्र बनकर रह गई है। इसमें साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। यही नहीं उक्त गौशाला में गौवंश के तमाम अस्थि पंजर बिखरे पड़े हुए हैं। साथ ही ठंड के मौसम में तमाम गौवंश सर्दी में ठिठुर रहे हैं उनके इलाज आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। तमाम जानवर बीमार पड़े है। इसी तरह उनके खाने-पीने के नाम पर मात्र सूखा पैरा डाल दिया जाता है। गौवंश के साथ हो रहे इस अनैतिक व्यवहार के चलते ग्रामीणों में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
पुरवा विधायक अनिल सिंह
अगर गौ-वंशो के कंकाल होंगे तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी दोषियों को कतई भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो।
पूर्व विधायक पुरवा उदय राज यादव
बेहद दुखद है कि अपने आपको गौ-रक्षक बताने वाली भाजपा सरकार में गौवंश की स्थिति दयनीय है एवं यह घटना निश्चित तौर पर निंदनीय है।
बेहद दुखद है कि अपने आपको गौ-रक्षक बताने वाली भाजपा सरकार में गौवंश की स्थिति दयनीय है एवं यह घटना निश्चित तौर पर निंदनीय है।
सपा नेता उत्तम चंद्र लोधी