लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम लोगों ने आमजन को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. फ्री में टेस्ट, फ्री में टीका और फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के बड़े अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.
हमारे शास्त्र कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य का कार्य है।
निःशुल्क खाद्यान्न वितरण महाभियान से हर जरूरतमंद को जोड़कर हम उस महापुण्य के भागीदार बने हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 12, 2021
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि साल 2017 के पूर्व यही खाद्यान्न माफियाओं के पास चला जाता था और गरीब टक-टकी लगाए देखता रहता था. डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण का लाभ हर जरूरतमंद को होली तक प्राप्त होता रहेगा.
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1469952423544254466?s=20
डबल इंजन की सरकार के कारण महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ हर जरूरतमंद को प्राप्त होगा. सीएम योगी ने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य का कार्य है. निःशुल्क खाद्यान्न वितरण महाभियान से हर जरूरतमंद को जोड़कर हम उस महापुण्य के भागीदार बने हैं.