लखनऊ: एलपीजी ग्राहकों के लिए काम की खबर है. अगर आप भी रसोई गैस बुकिंग करने को लेकर परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना चुटकियों का खेल है. अब गैस सिलेंडर के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है और LPG सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा. दरअसल, इंडियन ऑयल (IOC) अपने कस्टमर्स को ये सर्विस देता है.
मिस्ड कॉल से घर आ जाएगा LPG सिलेंडर
इसके तहत आप देश के किसी भी हिस्से में बस एक मिस्ड कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिए LPG सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा IOC ने इसी साल फरवरी में ही शुरू की थी. पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक कॉल को होल्ड पर रखना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल और गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा.
ये नंबर सेव कर लीजिए
IOC ने इसके लिए एक ट्वीट के जरिए अपने एलपीजी ग्राहकों को जानकारी दी है. IOC ने मिस्ड कॉल के लिए नंबर भी बताया है, जो ये 8454955555 है. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है. IOC ने अपने ट्वीट में बताया है कि अब इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है.