लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत उनके मुख्यमंत्री रहते हुई थी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए जनता को दूसरे मुद्दों में उलझा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कॉरिडोर को लेकर बड़ा दावा करके हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत सपा सरकार ने की थी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम दस्तावेज भी दे सकते हैं क्योंकि अब हम सबूतों के साथ ही बात करेंगे। कॉरिडोर को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है ताकि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने से बच जाए। यह सब ध्यान भटकाने का प्रयास है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी:
– सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ
– सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ
– मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर दावा किया था कि इसका शिलान्यास उनकी सरकार में किया गया था। उन्होंने कहा था कि दिसंबर 2016 में ही समाजवादियों ने एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर दिया था।