लखनऊ। नगर पंचायत पुरवा कार्यालय में तीन कचड़ा वाहनों की पूजा-अर्चना करने के बाद हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत अध्यक्षा एवं ईओ ने किया रवाना।नगर अध्यक्षा रेनू गुप्ता एवं ईओ केएन पाठक ने नगर पंचायत कार्यालय पर हरी झंडी दिखा कचड़ा गाड़ियों को रवाना किया। कचड़ा उठान की यह सुविधा नगर के मुख्य चौराहे एवं मुख्य मार्गो से कर्मचारी कचड़ा उठाने पहुंचेंगे।
इस दौरान नगर पंचायत लिपिक पंकज कुमार, ऑपरेटर कपिल सोनी, आज़म, एवं नगर के संभ्रांत नागरिकों में राजू गुप्ता, अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं नगर अध्यक्षा रेनू गुप्ता ने कहा नगर के मुख्य चौराहे एवं मार्गो में कचड़ा उठान का कार्य होने से एक तरफ जहां शहर स्वच्छ होगा। वहीं लोगों की भी परेशानी कम होगी। कचड़ा निस्तारण को लेकर लोग परेशानियों का सामना कर रहे है। अक्सर लोग घर से निकलते वक्त कचड़े से भरी थैली लेकर निकलते है। उसे जहां तहां फेंक देते है। जिससे कुत्ते व अन्य जानवर सड़को पर फैला देते है। अब कचड़ा कलेक्शन शुरू होने से कचड़ा सीधा डंप स्टेशन पर पहुंचेगा जिससे मुख्य चौराहे एवं मार्गो में कचड़े के ढेर नहीं लगेंगे।