लखनऊ: लखनऊ में कृष्णानगर के विजयनगर में रविवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे व ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग और इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। महेंद्र मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला था। इसके अलावा उसके पास लखनऊ में सआदतगंज और काकोरी के पते के दो आधार कार्ड मिले हैं। महेंद्र मुख्तार की गाड़ी चलाता था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीसीपी सेंट्रल डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में सर्विलांस और क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें लगाई गई हैं।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि महेंद्र प्रताप हरदोई रोड पर बसंतकुंज योजना के पीरनगर का रहने वाला था। विजयनगर में अनिल शुक्ला का मकान है। उन्होंने कुछ दिन पहले असलम नाम के ठेकेदार को मकान तोड़वाने का ठेका दिया था। रविवार शाम करीब 5:30 बजे असलम के साथी ठेकेदार महेंद्र प्रताप मकान तुड़वा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और महेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से महेंद्र मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।