लखनऊ: लखीमपुर खीरी में 4 प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ियों से रौंदकर मार डालने के मामले में एसआईटी रिपोर्ट के बाद विपक्ष अब सरकार पर काफी हमलावर है। इस केस में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा है, लिहाजा विपक्ष उनके इस्तीफे पर अड़ गया है। गुरुवार को भी विपक्ष ने टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा किया। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के एक और सांसद मनिकम टैगौर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है। पार्टी लखीमपुर कांड पर चर्चा के लिए अड़ी हुई है।
संसद में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर हंगामा जारी है। गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर उनको मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके ठीक बाद लखीमपुर कांड और टेनी के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, जो मंत्री इसमें शामिल हैं… यहां कहा गया है कि साजिश है। हमें इस मुद्दे पर बोलने दिया जाना चाहिए.. आपके मंत्री ने किसानों को मारा है। उसको सजा मिलनी चाहिए।’