लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी के दूसरे हफ्त में हो सकता है। तो वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा काफी अहम होने वाला है। किसानों के मुद्दे को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जहां किसानों को खुश करने में जुटी है, तो विपक्षी पार्टियां किसानों को अपनी तरफ करने में। इन सबसे के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्त व किसान नेता राकेश टिकैत की लोकप्रियता भी आसमान छूने लगी है। साथ ही अब राकेश टिकैट के चुनाव लड़ने या किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने पर सवाल भी खड़े होने लगे है। इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने टिकैत को ये न्यौता आजतक से बातचीत के दौरान दिया। अखिलेश यादव ने कहा, अगर राकेश टिकैत हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करता हूं। वे किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में ये फैसला उनको लेना है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे। हालांकि, अभी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन हमारे संबंध और बातचीत का सिलसिला पहले भी था और आगे भी रहेगा। बता दें, अखिलेश के इस बयान से पहले मेरठ जिले में अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत की भी पोस्टर लगाए गए थे। जिसे पर भाकियू की तरफ से आपत्ति जताई गई थी।