लखनऊ: सर्दियों में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही में भी हाई अटैक का खतरा बढ़ जाता है। आजकल हर दूसरा व्यक्ति ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहा है और ऐसे में ठंड के मौसम में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। हाई ब्लड प्रेशर की भी एक ऐसी ही बीमारी है, जो ठंड के मौसम में शारीरिक जटिलताएं बढ़ा देता है।

सर्दी में बाधित होता है शरीर का रक्त संचार
चूंकि सर्दी के मौसम में शरीर का तापमान कम हो जाता है और इस कारण से रक्त का संचार भी बाधित होता है। शरीर को आवश्यक गर्मी नहीं मिल पाती है, जिससे हाई बीपी की स्थिति ज्यादा हो जाती है और कई बार स्थिति गंभीर अवस्था में भी पहुंच जाती है।

हाई बीपी के गंभीर लक्षण
हाई बीपी या हाइपरटेंशन एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में मरीज को देर से पता चलता है। कई बार ऐसा भी होता है कि स्थिति गंभीर होने पर मरीज में इसके बारे में जानकारी मिलती है। हाई बीपी के मरीज में ये प्रमुख लक्षण दिखाई देते हैं –
– बहुत अधिक थकान
– तेज़ सिर दर्द
– चीजों को याद रखने में परेशानी
– नाक से खून बहना
शार्क मछली की एंटीबाडी कोरोना के उपचार में साबित हो सकती है कारगर, जानिये कैसे
शार्क मछली की एंटीबाडी कोरोना के उपचार में साबित हो सकती है कारगर, जानिये कैसे
यह भी पढ़ें
– सांस लेने में तकलीफ

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *