लखनऊ: यूपी के बरेली में शातिर ठगों ने एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 बेरोजगार युवकों से 14 रूपए की ठगी कर ली। ठगों ने युवकों से संविदाकर्मी के पद पर भर्ती कराने के लिए रूपए लिए थे। कई माह बीत जाने के बाद भी नौकरी का कोई अता पता नहीं चलने पर जब युवक खुद एफसीआई पहुंचे तो पूरे गोरखधंधे का खुलासा हुआ। दिए गए रूपए वापस मांगने पर अब ठगों के द्वारा युवकों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। बुधवार को पीड़ित युवकों ने एसएसपी से मिलकर अपने साथ हुयी ठगी की शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है।

हाफिजगंज के गांव भीकमपुर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले वह भर्ती की जानकारी के लिए अपने परिचित परमेश्वरी दयाल, खेमकरन लाल, काली चरन, बसंत कुमार, हीरीश कुमार व रुकुम सिंह के साथ भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) के दफ्तर भर्ती की जानकारी लेने गए थे। जहां दफ्तर के बाहर राजेश्वर उसके कुछ साथी मिले और बातचीत करते हुए बताया कि वह FCI में सरकारी नौकरी करते हैं। वह संविदा पर उनकी नौकरी लगवा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने सभी को अपने गांव बुलाया और बातचीत के बाद सभी लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिए और कहा कि जल्द ही संविदा पर नौकरी लग जाएगी। कुछ हफ्तों बाद राजेश्वर ने उन्हें फिर बुलाया और सभी को नियुक्ति पत्र दिखाया और कहा कि सभी के नियुक्ति बन गए हैं अब सभी को 2-2 लाख सिक्योरिटी मनी के तौर पर देने होंगे। जिसके बाद नियुक्ति पत्र उनके घर पहुंच जाएगा। शातिरों की बात पर भरोसा कर सभी ने किसी तरह 2-2 लाख रुपये एकत्रित कर आरोपितों को दिए लेकिन उसके कई महीने बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं आया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *