लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशास ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी के गजल होटल को कुर्क कर जिला प्रशासन ने अटैच कर दिया. जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई और बताया जा रहा है कि होटल की लागत करीब 10.10 करोड़ रुपये है.
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. यह होटल दो मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर थाऔर जिसे प्रशासन ने पिछले साल ध्वस्त कर दिया था. मास्टर प्लान में नक्शे में गड़बड़ी के कारण जिला प्रशासन ने ये कार्रवाही की थी और तब भवन के निचले तल में कुल 17 दुकानों को छोड़ दिया गया था, लेकिन अब जब दुकानों के हिस्से की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने सीओ सिटी से दुकानें खाली न करने का आग्रह किया और उसका किराया कोषागार में जमा कराने का आग्रह किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया कहा कि कानून के आधार पर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. व हीं दुकानदारों को इसके लिए डीएम कोर्ट से अनुमति लेनी होगी और इसके बाद दुकानों को सील कर दिया गया.