लखनऊ: उत्तर प्रदेर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल 23 दिसंबर यानी आज एक संयुक्त रैली करने जा रही है। इस बीच सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव तीन दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं। क्वारंटाइन होने की वजह से अखिलेश यादव आज होने वाली रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इस रैली को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इस बारे में अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने पत्नी डिंपल और बेटी के संक्रमित होने के बाद अपना टेस्ट कराया था।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *