लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज अमेठी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों रुपयों की जन कल्याण कारी योजनाओं को जनता को सौपेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले से भाजपा समर्थकों एवं नेताओं का जत्था कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है। जहां कार्यक्रम स्थल पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: पंखे से लटका मिला युवक का शव, 4 दिनों से मायके गई हुई थी पत्नी
आज अमेठी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 773 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं 4 अन्य विकास परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा, मुसाफिर खाना में नव निर्मित बैरक का लोकार्पण नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होगा। वहीं 721 करोड़ की लागत से निर्मित रायबरेली जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। http://GKNEWSLIVE.COM