लखनऊ: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। आज के दिन को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मना रही है। तो वहीं, प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रदान करने के कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया। पहले चरण में युवाओं को 60 हजार स्मार्ट फोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडिम में छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सीएम डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति अध्ययन एप भी लांच किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *