लखनऊ: लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत फंसे छह लोग निकाले गए; हालत बिगड़ी , लखनऊ के लाटूश रोड के तीरथ लीला भवन स्थित इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में शार्ट सर्किट से लगी थी आग।लखनऊ के लाटूश रोड के तीरथ लीला भवन स्थित इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में शार्ट सर्किट से लगी थी आग। फंसा केयरटेकर का परिवार पुलिस-दमकल कर्मियों ने जान पर खेलकर सभी को सुरक्षित निकाला। पीड़ित बोले बाहर आग-अंदर धुआं कुछ देर और होती तो चली जाती जान। लखनऊ, राजधानी के लाटूश रोड तीरथ लीला भवन में दूसरे तल पर स्थित इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। दफ्तर से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस-पड़ोस चींख-पुकार मच गई।
यह भ पढ़ें: प्रतापगढ़: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, लाखों रुपये के गहने लूटे
देखते-देखते आग ने तीसरे तल तक पहुंच गई। वहीं, तीसरे तल पर रह रहे केयर टेकर के तीन बच्चे समेत छह लोग कमरे में फंस गए। चारों तरफ बच्चों की चींख ही सुनाई पड़ रही थी। सूचना पर कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला, फायर अफसर योगेंद्र प्रसाद और उनकी टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन दरवाजा तोड़कर किसी तरह परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दरअसल, तीरथ लीला भवन के दूसरे तल पर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने सबसे पहले व्यापारी पराग गर्ग और दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। तबतक आग ने विकरालरूप ले लिया |